पंचायत चुनाव की मतगणना शुरू, सुबह 8 बजे से चल रही प्रक्रिया

गुवाहाटी, 11 मई (हि.स.)। असम में पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है। राज्य के कुल 27 जिलों के 39 स्थानों पर आज मतगणना की जा रही है।

ज्ञात हो कि पंचायत चुनाव दो चरणों में 2 और 7 मई को संपन्न हुए थे। पहले चरण में 14 जिलों और दूसरे चरण में 13 जिलों में मतदान प्रक्रिया हुई थी।

आज की मतगणना में विभिन्न जिलों के नतीजे सामने आने की उम्मीद है, जिससे ग्रामीण स्तर पर नेतृत्व की तस्वीर साफ हो जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर