झज्जर : बेरी चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध
- Admin Admin
- Mar 11, 2025

झज्जर, 11 मार्च (हि.स.)। नगर पालिका बेरी के चुनाव की मतगणना शांति पूर्वक कराने के लिए झज्जर पुलिस ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है। मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने और मतगणना केंद्र व मतगणना के बाद शहर में माहौल सही बनाए रखने के लिए नगर में 300 से अधिक पुलिसकर्मियों के तैनात किया गया है।
झज्जर के पुलिस उपायुक्त लोगेश कुमार ने बताया कि बुधवार को सुबह पांच बजे से मतगणना समाप्त होने तक मतगणना केंद्र पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रहेगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
करीब 300 पुलिस कर्मचारियों-अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। शहीद लांस नायक मुकेश कुमार राजकीय सीनियर सेकंडरी स्कूल बेरी में बने मतगणना केंद्र में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की गहन तलाशी लेने के उपरांत ही केंद्र में प्रवेश करने दिया जाएगा। मतगणना केंद्र के बाहर या अंदर किसी भी व्यक्ति को ब्लेड, बीड़ी-माचिस, मोबाइल फोन, खतरनाक रसायन, आग्नेय शस्त्र, इत्यादी के साथ प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। मतगणना केंद्र में अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे।
लोगेश कुमार ने बताया कि मतगणना केंद्र में मोबाइल फोन, पेन, पेपर, इलेक्ट्रॉनिक यंत्र, संदिग्ध वस्तु, असलाह ले जाने की मनाही है। साथ ही मतगणना केंद्र के 500 मीटर के दायरे में गंडासा, कृपाण, खुखरी, जेली, लाठी, साइकिल चेन या अन्य कोई वस्तु जो हथियार के रूप में प्रयोग किया जा सकता है उन पर पूर्ण पाबंदी रहेगी।मतगणना केंद्र के आसपास यदि कोई असमाजिक तत्व शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध तुरंत नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज