देश का निर्यात सितंबर में मामूली बढ़त के साथ 34.58 अरब डॉलर पर

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (हि.स.)। देश के वस्‍तु निर्यात में दो माह की गिरावट के बाद सितंबर में मामूली बढ़त दर्ज की गई है। सितंबर में निर्यात 0.5 फीसदी उछलकर 34.58 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। व्‍यापार घाटा कम होकर 20.78 अरब डॉलर रह गया है।

वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्रालय ने बुधवार को जारी आंकड़ों में बताया कि देश का वस्तु निर्यात सितंबर में मामूली बढ़कर 34.58 अरब डॉलर हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि में 34.41 अरब डॉलर रहा था। मंत्रालय के मुताबिक सितंबर में आयात 1.6 फीसदी बढ़कर 55.36 अरब डॉलर हो गया, जो सितंबर, 2023 में 54.49 अरब डॉलर था। सितंबर में व्यापार घाटा (आयात तथा निर्यात के बीच का अंतर) 20.78 अरब डॉलर रहा।

आंकड़ों के मुताबिक सितंबर के लिए भारत का कुल निर्यात (वस्तुएं और सेवाएं संयुक्त) 65.19 अरब डॉलर होने का अनुमान है, जो सितंबर 2023 की तुलना में 3.76 फीसदी की सकारात्मक वृद्धि को दर्शाता है। सितंबर माह के लिए कुल आयात (वस्तुएं और सेवाएं संयुक्त) 71.68 अरब डॉलर होन का अनुमान है, जो सितंबर 2023 की तुलना में 3.79 फीसदी की सकारात्मक वृद्धि है।

देश के वस्तु निर्यात में अगस्त माह में सालाना आधार पर 9.3 फीसदी की गिरावट आई थी। हालांकि, चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में निर्यात एक फीसदी बढ़कर 213.22 अरब डॉलर रहा है, जबकि आयात 6.16 फीसदी बढ़कर 350.66 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।

-------------------------------------------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

   

सम्बंधित खबर