झज्जर : प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत हाथों में है देश की कमान :अरविंद शर्मा

झज्जर, 11 मई (हि.स.)। राज्य के सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान को भारत की ताकत का अहसास हो गया है और उसको मुंह की खानी पड़ी है। भारत की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत हाथों में है इसलिए भविष्य में भी देश की सुरक्षा को किसी प्रकार की आंच नहीं आएगी। शर्मा रविवार को गांव खरहर में आयोजित एक कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।

मंत्री शर्मा ने कहा, पूरी दुनिया ने देखा कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने किस प्रकार आतंकवाद व आतंकियों के खात्मे के लिए कड़े कदम उठाते हुए उनके ठिकाने नेस्तनाबूद कर दिए। भारत ने केवल आतंकी ठिकानों व सीमित ठिकानों को लक्ष्य बनाकर पाकिस्तान को बड़ी हानि पहुंचाई हैं, वहीं पाकिस्तान ने हमारे रिहायशी इलाकों को लक्ष्य बनाने की कोशिश की। लेकिन ऑपरेशन सिंदूर आतंकी घटनाओं की पुनरावृत्ति न होना सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि आपस में भाईचारा मजबूत होगा तो समाज तरक्की करेगा और आगे बढे़गा, एक-दूसरे की मदद करें और विकास कार्यो में भागीदारी निभाएं।

गांव खरहर में उन्होंने अपने सांसद कार्यकाल के दौरान सांसद निधि से दिए गए 65 लाख रुपये से पीडब्ल्यूडी रोड से दादी सती मन्दिर तक नवनिर्मित सड़क का लोकार्पण किया। उन्होंने दादी सती मन्दिर में आयोजित भंडारे में भागीदारी की व रक्तदान शिविर में युवाओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि आज बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाती है, ताकि हर नागरिक को इनका पूरा लाभ मिल सके। हम सबको मिलकर अपने भाईचारे को मजबूत करना चाहिए, ताकि प्रदेश और समाज अधिक तरक्की कर सके।

इस अवसर पर काला प्रधान, बलराज, श्रवण, पंडित रामकरण, सुनील शर्मा, राजीव शर्मा, चांद मोखरा, सुरेश शर्मा, महेंद्र पंडित आदि उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर