चलती बोट से गंगा में कूदे दंपत्ति, कर्मचारियों की तत्परता से बची जान
- Admin Admin
- May 17, 2025

हावड़ा, 17 मई (हि.स.) ।
हावड़ा में शनिवार को एक सनसनीखेज घटना में एक दंपत्ति ने चलती बोट (लांच) से गंगा नदी में छलांग लगा दी, लेकिन कर्मचारियों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते उनकी जान बचा ली गई।
जानकारी के अनुसार, उक्त दंपत्ति सालकिया बांधाघाट से एक लांच में सवार हुए थे, जो कोलकाता के अहिरीटोला घाट की ओर जा रही थी। जब लांच मध्य गंगा में पहुंची, तभी प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा कि दोनों ने एकसाथ नदी में छलांग लगा दी।
घटना को देखते ही लांच के कर्मचारियों ने बिना देर किए गंगा में छलांग लगा दी और सेफ्टी टायर की सहायता से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। समय रहते की गई इस कोशिश के चलते दंपत्ति की जान बच सकी।
घटना के बाद लांच पर मौजूद यात्रियों और घाट क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हालांकि, दोनों को सुरक्षित अवस्था में बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि दंपत्ति ने यह कदम किस कारणवश उठाया।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर