दुमका, 18 सितंबर (हि.स.)। जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में देवर भाभी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है। एक युवक ने अपनी मौसेरी भाभी की अस्मत लूट ली। दरअसल पीड़िता अपने ससुराल से मायके गई थी। इधर उसका मौसेरा देवर गणेश हांसदा जिसका घर उसके पति के ही गांव में है, उसे इस बात की जानकारी हो गई कि भाभी मायके गई है। वह रात में करीब एक बजे भाभी के मायके पहुंच गया। गणेश बांस का दरवाजा हटाकर घर में घुस गया और भाभी के साथ दुष्कर्म किया। फ़िर वहां से भाग निकला। मामला 10 सितंबर का है। पीड़िता ने 17 सितम्बर को थाना पहुंच लिखित शिकायत कर बताया कि दुष्कर्म की घटना के बाद उसने अपने पति को सारी जानकारी दी तो गांव में पंचायती भी बुलाई गई। इसमें आरोपित को बुलाया गया, पर उसने इस घटना से साफ इंकार कर दिया। पीड़िता ने अपने आवेदन में न्याय की गुहार लगाई है। इधर शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले में कांड संख्या 103/25 धार 64 (1) बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आरोपित गणेश हांसदा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वहीं पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नीरज कुमार



