गौ रक्षा आंदोलन को मिला वरिष्ठ गौ रक्षक वीरेंद्र खजूरिया का समर्थन
- Neha Gupta
- Apr 09, 2025


जम्मू, 9 अप्रैल । गौ माता की रक्षा को लेकर चल रहे आंदोलन मूवमेंट कल्कि को आज उस समय नई ऊर्जा मिली जब 82 वर्षीय वरिष्ठ गौ रक्षक एवं गोरक्षा समिति के पूर्व महासचिव श्री वीरेंद्र खजूरिया धरना स्थल पर पहुँचे और आंदोलन को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार वर्षों तक उन्होंने पशु तस्करों का सामना किया, आंदोलन किए और एक ऐसा समय भी आया जब जम्मू तीन दिनों तक पूरी तरह बंद रहा—सिर्फ गौ रक्षा के मुद्दे को लेकर।
अपने भावुक उद्बोधन में उन्होंने कहा, “हर युग में गौ माता की रक्षा के लिए अवतार हुए हैं। आज जब मैं 82 वर्ष का हूं, तब भी यह देखकर गर्व होता है कि मूवमेंट कल्कि जैसे संगठन समाज में उभरकर गौ माता की रक्षा के लिए लड़ रहे हैं। यह धरना 172 दिनों से लगातार – धूप, बारिश, सर्दी, गर्मी – हर परिस्थिति में जारी है, यह अपने आप में एक मिसाल है।”
श्री खजूरिया ने सरकार से आग्रह किया कि गौ माता को ‘राष्ट्र माता’ का दर्जा दिया जाए और पशु तस्करी व गौ-हत्या के खिलाफ कड़े कानून बनाए जाएं। उन्होंने कहा कि तस्करों की मानसिकता में कोई बदलाव नहीं आया है और सरकार की उदासीनता के चलते आज भी गौ माता पर खतरा बना हुआ है।