बढ़ रहे साइबर फ्रॉड पर शिकंजा कसने निकली मथुरा पुलिस टीम, 42 संदिग्ध हिरासत में

मथुरा, 11 दिसम्बर (हि.स.)। मथुरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने गुरुवार टटलूओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एसपी देहात सुरेश चन्द्र रावत 04 अपर पुलिस अधीक्षक, 04 क्षेत्राधिकारी, 26 इंस्पेक्टर सहित कुल 300 पुलिस कर्मियों के साथ थाना गोवर्धन के गांव देवसरस, मुरसेरस, दौलतपुर तथा नगला कटिया के गांवों में दबिश दी, जिसमें 42 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेश चन्द्र रावत मथुरा तथा अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों की टीम की इस कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिसबल गांवों में पहुंचा। पुलिस को देखकर अपराधी घबरा गए और घरों से निकलकर खेतों की ओर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर संदिग्धों को पकड़ा। गांवों में चारों ओर पुलिसबल देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इन क्षेत्रों में आए दिन अपराध होते रहते हैं और अपराधी अक्सर पुलिस को भी निशाना बनाते हैं। इस दबिश का मकसद अपराधियों में कानून का डर पैदा करना है।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेश चन्द्र रावत ने बताया अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों द्वारा थाना गोवर्धन के गांव देवसरस, मुरसेरस, दौलतपुर तथा नगला कटिया को आने जाने वाले समस्त रास्तों पर नाकाबंदी करके सर्च ऑपरेशन किया गया। जिसमें धरपकड़ अभियान चलाया गया जिसमें कुल 42 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया। जिनसे कुछ संदिग्ध व आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है। जिनमें से आठ लोग पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं। साइबर टीम के द्वारा तथा स्थानीय पुलिस के द्वारा गहनता से पूछताछ की जा रही है। सत्यता के आधार पर कठोर कार्यवाही की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार

   

सम्बंधित खबर