
सोनीपत, 2 जून (हि.स.)। सोनीपत जिला प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ अभियान तेज
कर दिया है। हाल ही में हुई छापेमारी और जुर्माना कार्रवाई प्रशासन की सख्ती का स्पष्ट
संकेत है।
सोनीपत जिले के मच्छरौला गांव में जिला खनन विभाग ने अवैध
खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। इस दौरान अवैध रेत से भरी एक ट्रॉली
पकड़ी गई, जबकि उसका चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रॉली को जब्त
कर मुरथल थाने में रखवा दिया है। जिला उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने सोमवार को बताया कि प्रशासन खनन प्रक्रिया
को पारदर्शी बनाने और अवैध खनन पर लगाम लगाने के लिए लगातार सक्रिय है। खनन विभाग की
टीमें राष्ट्रीय राजमार्गों, राज्य मार्गों और संवेदनशील स्थानों पर मुस्तैदी से तैनात
हैं। एक अन्य मामले में, 16 मई को मेहंदीपुर गांव के सुमित को अवैध खनन करते पकड़ा
गया। उसे 2 लाख 20 हजार रुपए का जुर्माना भरना पड़ा, जिसके बाद उसका ट्रैक्टर-ट्रॉली
छोड़ा गया।
उपायुक्त ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को अवैध खनन की
जानकारी मिले, तो वह तुरंत जिला खनन कार्यालय या खंड स्तर के सहायक खनन अभियंता को
सूचित करें। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य खनन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाना और प्राकृतिक
संसाधनों का अनियंत्रित दोहन रोकना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना