राजस्व पटवारी चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, 18 दिसंबर (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की चूरू टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए पटवार मण्डल झांसल तहसील भादरा जिला हनुमानगढ़ के राजस्व पटवारी चरण सिंह को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत परिवादी से उसके,उसकी बहनों द्वारा अपनी कृषि भूमि को भाई व पिताजी के नाम हक त्याग करने पर नामान्तरण दर्ज करने की एवज में मांगी गई थी।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बताया कि एसीबी की चूरू टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके स्वयं, उसके भाई व पिता के नाम कृषि भूमि का नामान्तरकरण दर्ज करने की एवज में झांसल पटवारी चरण सिंह रिश्वत की मांग कर रहा है। जिस पर एसीबी चूरू के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कराकर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पटवारी चरण सिंह को चार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर