
नई दिल्ली, 8 मार्च (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बरेली ड्रग सिंडिकेट से जुड़े एक तस्कर को गिरफ्तार किया। उसकी पहचान गांव मनोना बरेली निवासी निजामुद्दीन उर्फ निजाम (35) के रूप में हुई है। क्राइम ब्रांच की डीसीपी अपूर्व गुप्ता ने शनिवार को बताया कि क्राइम ब्रांच की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने ड्रग तस्करी पर कार्रवाई करते हुए ड्रग सिंडिकेट के एक प्रमुख सदस्य निजामुद्दीन को गिरफ्तार किया है।
डीसीपी के अनुसार पांच मार्च को क्राइम ब्रांच की टीम ने जीटीबी अस्पताल के पास से लल्ला बाबू को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने लल्ला बाबू के कब्जे से 502 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। जांच में पता चला था कि लल्ला बाबू हेरोइन को निजामुद्दीन से लेकर आता था और दिल्ली के नंद नगरी निवासी विजय और जितेश उर्फ जीतू को देता था। आरोपित लल्ला बाबू की निशानदेही पर पुलिस ने जितेश को 125 ग्राम हेरोइन के साथ दबोचा, जबकि विजय मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने उसकी कार से 99 ग्राम हेरोइन जब्त किया था। पकड़े गए लल्ला बाबू से पूछताछ करने पर पता चला कि बरामद प्रतिबंधित पदार्थ निजामुद्दीन उर्फ निजाम उन्हें देता था। इस बीच क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि आरोपित निजामुद्दीन श्याम लाल कॉलेज शाहदरा के पास किसी से मिलने के लिए आने वाला है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस टीम ने आरोपित को दबोचा। फिलहाल पुलिस निजामुद्दीन से पूछताछ कर रही है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी