डेढ़ लाख के कर्ज ने ली दोस्त की जान, नशेड़ी यार ही निकला कातिल

हरिद्वार, 03 जनवरी (हि.स.)। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित लाल पुल के पास 5 दिन पहले मिले युवक के शव का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। युवक का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका दोस्त ही निकला । कर्ज न चुकाना पड़े इसलिए नशे की ओवरडोज देकर दोस्त ने दोस्त को मौत के घाट उतार दिया।

30 दिसंबर को गुमशुदा साहिल भदौरिया का शव लाल पुल ज्वालापुर के पास झाडियां में पडा मिला था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए दोस्त के खिलाफ तहरीर दी थी।

पुलिस टीम ने आरोपित आर्य गिरी को पुराना रानीपुर मोड रेलवे अण्डर पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर आर्य गिरि ने बताया कि दोनों काफी पुराने दोस्त हैं, हमने कपड़े बिक्री का पार्टनरशीप में काम भी किया था। इस दौरान हम दोनों नशे के आदी हो गए। मुझे कपड़े व्यापार के डेढ़ लाख रुपये अपने दोस्त साहिल भदौरिया को देने थे। इससे बचने के लिए मैने उसे एविल एवं स्मैक को मिलाकर हेवी डोज तैयार कर लगा दी थी। वह झाड़ियों में बेहोश होकर गिर गया और मैं वहां से उसकी स्कूटी लेकर अपने घर आ गया था। बाद में पता चला कि उसकी मौत हो गई।

एसपी सिटी अभयप्रताप सिंह के अनुसार आरोपित आर्य गिरी पुत्र विनोद गिरी निवासी दुर्गा घाट, खड़खड़ी, कोतवाली नगर हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी निशानदेही पर घटनास्थल से नशे के लिए प्रयुक्त सामग्री बरामद कर ली गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर