शिमला, 16 जनवरी (हि.स.)। पंजाब के लुधियाना से शिमला घूमने आए एक शख्स ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि जिस महिला के साथ वह शहर की सैर पर आया था, उसी ने होटल में उसका पर्स और कार की चाबी चोरी कर ली।
शिकायतकर्ता धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि वह 26 दिसंबर 2025 को एक महिला के साथ शिमला आए और बालूगंज थाना अंतर्गत एक निजी होटल में ठहरे। अगले दिन सुबह लगभग 4 बजे उन्हें पता चला कि उनका पर्स और कार की चाबी गायब हैं। पर्स में उनके महत्वपूर्ण दस्तावेज और व्यक्तिगत सामान थे।
धर्मेंद्र कुमार ने तुरंत शिमला के बालूगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में धारा 305 के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



