शिमला, 03 जनवरी (हि.स.)। शिमला जिले के कुमारसैन थाना क्षेत्र में बंद मकान को निशाना बनाकर चोरी का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 305 और 331(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
संजोग कुमार पुत्र स्वर्गीय सुनक राम, निवासी गांव भलारी, डाकघर शमाथला, उपतहसील कोटगढ़, जिला शिमला ने इस वारदात को लेकर शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उनकी मां घर में अकेली रहती थीं। बीते 26 दिसंबर को उनकी मां धर्मशाला में उनकी बहन के पास रहने चली गई थीं। इसके बाद घर बंद था।
संजोग कुमार ने बताया कि 2 जनवरी को जब वह शाम करीब 4 बजकर 59 मिनट पर घर लौटे तो उन्होंने देखा कि घर के तीनों दरवाजों के ताले टूटे हुए थे। घर के भीतर सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारियों व संदूकों की तलाशी ली गई थी।
शिकायत के अनुसार चोरों ने उनकी पत्नी का सोने का मंगलसूत्र, जिसकी कीमत करीब 2 लाख 20 हजार रुपये बताई गई है, सोने के झुमके करीब 35 हजार रुपये, दो चांदी की चूड़ियां जिनकी कीमत करीब 3,500 रुपये है, और पत्नी की पेटी से 8 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 2 लाख 66 हजार रुपये आंकी गई है।
पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और चोरी के सुराग जुटाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



