महाराष्ट्र पुलिस कस्टडी से फरार अपराधी यूपी एसटीएफ के हत्थे चढ़ा 

लखनऊ, 10 नवम्बर(हि.स.)। महाराष्ट्र के ठाणे पुलिस कस्टडी से फरार अपराधी को यूपी एसटीएफ की टीम ने शनिवार को लखनऊ इलाके से गिरफ्तार किया है। कानूनी प्रक्रिया के बाद अपराधी को महाराष्ट्र पुलिस के सुपुर्द की किया जाएगा।

यूपी एसटीएफ के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) अमिताभ यश ने रविवार का बताया कि महाराष्ट्र के ठाणे पुलिस कस्टडी से फरार अभियुक्त प्रिंश कैलाश विश्वकर्मा लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है। वह लखनऊ के इंदिरानगर का रहने वाला है। उसके पास से दो अवैध पिस्टल बरामद किया है। अभियुक्त महाराष्ट्र पुलिस की कस्टडी से फरार हो गया था, जिसकी तलाश में ठाणे की पुलिस लगी हुई थी।

पूछताछ पर अभियुक्त प्रिंस कैलाश विश्वकर्मा ने बताया कि उसके मित्र बहराइच निवासी साजन कुमार उर्फ दीपक के द्वारा उपलब्ध कराए गये दो पिस्टल को वह साजन उर्फ दीपक के बताए अनुसार डिलवरी देने ट्रेन से महाराष्ट्र गया था, जहां थाना चितलसर मानपाड़ा, ठाणे पुलिस ने उसे पिस्टल सहित पांच नवम्बर को गिरफ्तार किया था।

छह नवम्बर की सुबह वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया और लखनऊ में आकर जगह बदलकर छिप कर रह रहा था। उसने यह भी बताया कि उसका दोस्त साजन कुमार उर्फ दीपक भी ट्रेन से उसके साथ ही अलग व्यक्ति को अवैध पिस्टल सप्लाई करने महाराष्ट्र गया था, जिसे थाना वीपी रोड, बृहन्मुंबई पुलिस ने पांच नवम्बर को ही दो पिस्टल मय कारतूस के सा​थ गिरफ्तार किया था।

गिरफ्तार अभियुक्त को थाना इंदिरानगर, लखनऊ में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई महाराष्ट्र पुलिस के उपनिरीक्षक पंकज लहाने द्वारा की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

   

सम्बंधित खबर