सर्राफा व्यवसायी से लूटकांड में फरार बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

बाराबंकी, 03 मार्च (हि.स.)। जिला पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। घायल हालत में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश प्रताप सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि 21 फरवरी को घूंघटेर थाना में सर्राफा व्यवसायी कौशल ज्वैलर्स से लूट की घटना हुई थी। इसका सफल अनावरण करते हुए पुलिस ने एक शातिर अपराधी को मुठभेड़ के दाैरान गिरफ्तार किया है। उसका एक साथी फरार हो गया। पकड़ा गया आराेपित गोण्डा जिले के पिपरी मांझा निवासी शिवम तिवारी है। पूछताछ में उसने घूंघटेर थाना क्षेत्र में आभूषण व्यापारी अंकुर सोनी से लूटकांड की घटना कबूल की है।

आराेपित के कब्जे से तमंचा खोखा समेत, जिंदा व एक खाली कारतूस, एक मोटरसाइकिल और लूट के जेवर बरामद किए हैं। पुलिस की गोली से घायल बदमाश को पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आराेपित एक शातिर अपराधी है। उसकेे खिलाफ लखनऊ, बाराबंकी व गोण्डा समेत अलग-अलग जिलों में 16 से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके फरार साथी की तलाश में पुलिस टीम काे लगाया गया है।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी

   

सम्बंधित खबर