
मीरजापुर, 12 मई (हि.स.)। जमालपुर पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 15 हजार रुपये के इनामी वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) व क्षेत्राधिकारी चुनार के निर्देशन में की गई।
11 मई को पुलिस ने उत्तर प्रदेश गिरोहबंद समाजविरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम से संबंधित वांछित अभियुक्त लखन विश्वकर्मा पुत्र भारत लाल विश्वकर्मा निवासी रामपुर कलां, थाना चकिया को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से एक अवैध तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) ओपी सिह ने बताया कि अभियुक्त लखन विश्वकर्मा लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था और इसके ऊपर 15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। यह गिरोहबंद गतिविधियों में संलिप्त रहा है। पुलिस टीम की सतर्कता और लगातार निगरानी से यह गिरफ्त में आया है। ऐसे अपराधियों के खिलाफ हमारी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
पुलिस ने बरामदगी के आधार पर थाना जमालपुर थाने पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को काेर्ट में पेश िकशा जहां से उसे जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी और बरामदगी में उप निरीक्षक आशीष कुमार सिंह (थाना जमालपुर), मुख्य आरक्षी लालजी यादव व मुख्य आरक्षी बृज किशोर शर्मा (एसओजी टीम) की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा