पंचायत सरकार भवन के निर्माण रोकने को लेकर अपराधियों ने दिया धमकी
- Admin Admin
- Apr 17, 2025

-दहशत फैलाने के लिए किया फायरिंग
पूर्वी चंपारण,17 अप्रैल (हि.स.)। जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के कृतपुर मठिया में बन रहे पंचायत सरकार भवन कार्य स्थल पर पहुंच कर अपराधियों ने कार्य को बंद करने का धमकी देते हुए हथियार से फायरिंग किया है।
मामले में शहर के बेलीसराय के संवेदक निशिकांत मिश्र के पुत्र आशुतोष कुमार मिश्र ने थाना में आवेदन देकर बताया है, कि वे पंजीकृत संवेदक है। वे कृतपुर मठिया पंचायत में सरकार भवन का निर्माण कार्य करीब दो माह से करा रहे है। बताया कि शाम में कार्य स्थल पर रात्रि प्रहरी मनु पासवान व छोटेलाल पासवान थे। दोनो सुगौली थाना के भरगांवा के रहने वाले है। जो साइड की रखवाली करते है। उसी दौरान एक बाइक से आए तीन लोगों ने पूछा कि कौन ठेकेदार काम करा रहा। बोल देना कल से काम बंद देगा, अन्यथा अंजाम ठीक नहीं होगा। और तीनो हथियार निकाल कर फायर करते हुए वहां से चले गए। वही पुलिस इस मामले में एफआईआर दर्ज कर तहकीकात में जुट गयी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार