तालाब में मगरमच्छ होने से ग्रामीणों में दहशत, टीम ने पकड़ा

फिरोजाबाद, 25 जुलाई (हि.स.)। जसराना के एक गांव स्थित तालाब में मगरमच्छ दिखाई पड़ने से हड़कंप मच गया। गुरुवार को वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों एवं एसओएस वाइल्ड लाइफ की मदद से मगरमच्छ को पकड़ लिया। मगरमच्छ को टीम अपने साथ ले गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

थाना जसराना के गांव कौरारा बुजुर्ग के मजरा नगला बरी के तालाब में ग्रामीणों को तीन दिन पहले मगरमच्छ दिखाई दिया। तालाब में मगरमच्छ होने पर ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने तालाब की तरफ अपने पशुओं को भेजना बंद कर दिया। ग्रामीणों द्वारा तालाब में मगरमच्छ होने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी।

जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय वन अधिकारी आशीष कुमार, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी नरेंद्र कुमार, वन दरोगा सुधीर कुमार, वर रक्षक रामखिलाड़ी एवं रामबाबू मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात की। तालाब में पानी अधिक होने के चलते ग्रामीणों की मदद से पंप सेट लगवाकर उसे खाली कराया गया। गुरुवार को तालाब के खाली हो जाने पर मगरमच्छ दिखाई देने लगा। वन विभाग टीम ने आगरा में मौजूद एसओएस वाइल्ड लाइफ की टीम को सूचना दी। सूचना मिलने पर टीम गांव में पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड लिया। मगरमच्छ के पकड़े जाने पर लोगों ने राहत महसूस की।

क्षेत्रीय वन अधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि तीन दिन पहले गांव के तालाब में मगरमच्छ होने की सूचना मिली थी। तालाब में पानी होने के कारण उसे खाली कराया गया था। बृहस्पतिवार को एसओएस वाइल्ड लाइफ की मदद से मगरमच्छ को पकड़वाकर झाल गोपालपुर नहर पर छुड़वाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़ / राजेश

   

सम्बंधित खबर