फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

कटिहार, 19 अप्रैल (हि.स.)। फसल अवशेष प्रबंधन और फसल अवशेष से होने वाले नुकसान के प्रति किसानों और आमजनों के बीच जन जागरूकता फैलाने के लिए जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में अंतर्विभागीय कार्य समूह के सदस्यों के साथ समाहरणालय के सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में फसल कटनी के बाद फसल अवशेष को ना जलाने हेतु जागरूकता और प्रचार-प्रसार करने का निर्देश

संबंधित विभागीय अधिकारी को दिया गया। डीएम ने कहा कि फसल अवशेष जलाने वाले चिन्हित कृषकों पर सुसंगत धारा के तहत आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कृषि विभाग के कर्मियों को कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकों के साथ मिलकर मास्टर ट्रेनर द्वारा सभी किसान सलाहकार को प्रशिक्षण दिलाया जाए। किसान सलाहकार फसल अवशेष जलाने के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूकता फैलाएंगे और किसानों के बीच बृहद पैमाने पर फसल अवशेष प्रबंधन हेतु प्रचार-प्रसार करेंगे।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कम्बाईन हार्वेस्टर के साथ स्ट्रॉ रीपर, स्ट्रॉ बेलर, रोटरी मल्चर, रीपर-कम-बाइन्डर, रीपर एवं सुपर सीडर जैसी मशीनों के प्रयोग से खेतों में फसल अवशेष का प्रबंधन किया जा सकता है। इन यंत्रों पर सरकार की तरफ से 70 से 80 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

   

सम्बंधित खबर