झज्जर के गांव काेंधरावली में खेत हुए जलमग्न, किसानों ने मांगा मुआवजा

झज्जर, 18 जुलाई (हि.स.)। पिछले कई दिनों से हो रही बरसात की वजह से अब झज्जर जिले के गांव कोन्धरावली के खेत भी पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। खेतों में पांच-पांच फुट पानी जमा हो गया है। फसल पानी भर जाने की वजह से खराब होने के कगार पर है। गांव के किसानों ने शुक्रवार को बताया कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब उनके खेतों बरसाती पानी जमा हुआ हो। उनके खेतों की हर साल की यही कहानी है। हर बार आश्वासन भी मिलते हैं, लेकिन कोई भी समाधान नहीं होता।

गांव के किसान महेन्द्र, राम कुंवार और धर्मबीर ने गांव के खेतों में बरसाती पानी खड़ा होने पर अपना रोष जाहिर किया। इनका कहना था कि शासन और प्रशासन को पता है कि गांव में पानी भरता है, लेकिन समाधान की ओर किसी का कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनावी मौसम में नेता उनके गांव में वोट मांगने के लिए आते हैं और बड़े-बडे़ वायदें भी करते हैं, लेकिन बाद में मुड़कर कोई नहीं आता।

उन्होंने कहा कि उनके गांव के लोगों को पिछली दफा बरसाती पानी से खराब हुई गेहूं की फसल का मुआवजा आज तक नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन और सरकार को चाहिए कि उनके गांव की जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान करे और पिछला मुआवजा दिए जाने के साथ-साथ इस बार भी मौसम में खराब हुई फसल की गिरदावरी करा कर उन्हें उचित मुआवजा दिलाया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

   

सम्बंधित खबर