झाड़ग्राम में हाथियों के आतंक से फसलों का हुआ भारी नुकसान, वन विभाग पर लापरवाही का आरोप

झाड़ग्राम, 12 अगस्त (हि.स.)। झाड़ग्राम के धानघोरी और छोलाखाली इलाके में मंगलवार तड़के करीब 25 जंगली हाथियों का झुंड घुस आया, जिससे ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। सुबह होने से पहले ही हाथियों ने धानघोरी निमतला क्षेत्र में कहर बरपाना शुरू कर दिया। ताज़ा बोई गई धान की फसल और खाद मिले खेत कुछ ही पलों में बर्बाद हो गए।

ग्रामीणों ने खेत और फसल बचाने की भरसक कोशिश की, लेकिन डेढ़ से दो दर्जन हाथियों के सामने उनके प्रयास नाकाम साबित हुए। हाथियों का झुंड लंबे समय तक दोनों गांवों और खेतों में घूमते रहे और फिर आसपास के जंगलों में लौट गए।

किसानों का आरोप है कि इतनी बड़ी संख्या में हाथी गांव में आने के बावजूद वन विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। उनका कहना है कि तात्कालिक कार्रवाई और रोकथाम के अभाव में नुकसान और बढ़ गया। पीड़ित किसान अब तत्काल उचित मुआवज़े की मांग कर रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय

   

सम्बंधित खबर