सिलीगुड़ी,1 जनवरी (हि.स.)। नए साल के पहले दिन बुधवार को सुबह से ही लोगों का मंदिरों में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। साल के पहले दिन
सिलीगुड़ी आनंदमयी कालीबाड़ी सहित विभिन्न मदिरों में भक्तों की भीड़ है। दरअसल, साल के पहले दिन लोग अलग-अलग तरीके से मनाते है। कुछ अपने परिवार के साथ बाहर जाते हैं, कुछ पिकनिक का आनंद लेते हैं। जबकि कुछ मंदिर में पूजा के साथ नए साल की शुरुआत करते हैं। इस दिन सिलीगुड़ी के विभिन्न मंदिरों के साथ-साथ आनंदमयी कालीबाड़ी में सुबह से ही भक्तों की भीड़ है।
सिलीगुड़ी से ही नहीं बल्कि दूर-दूर से भी कई लोग आनंदमयी कालीबाड़ी मंदिर में पूजा करने पहुंच रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार