पानीपत: सीआरपीएफ जवान का मोबाईल चोरी कर खाते से निकाले एक लाख

पानीपत, 10 मई (हि.स.)। जम्मू कश्मीर से दिल्ली तक के लिए ट्रेन में सफर कर रहे सीआरपीएफ के जवान का मोबाइल फोन पानीपत के पास चोरी हो गया। जवान ने फोन अपने तकिए के नीचे रखा हुआ था और वह सो गया। जब दिल्ली पहुंचने पर उठा तो फोन गायब मिला। इतना ही नहीं, चोर ने खाते से भी 99 हज़ार रुपए भी निकाल लिए। मामले की शिकायत उसने बिहार जहानाबाद पहुंचकर जीआरपी थाने को दी। यह मामला अब ट्रांसफर होकर पानीपत जीआरपी थाने में आ गया है। पानीपत जीआरपी ने केस दर्ज कर लिया है।

जीआरपी को दी शिकायत में संजय पासवान ने बताया कि वह बिहार के जहानाबाद जिले का रहने वाला है। वर्तमान में वह जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में बतौर सीआरपीएफ जवान कार्यरत है। 22 अप्रैल को वह अपने घर जाने के लिए जम्मू कश्मीर से दिल्ली सराय रोहिल्ला के लिए ट्रेन नंबर 22402 में सफर कर रहा था।

जब ट्रेन पानीपत स्टेशन से गुजरी, तो वहां उसने फोन चेक किया तो वह उसके तकिए के नीचे था। इसके बाद उसे नींद आ गई। कुछ देर बाद उसने फिर फोन किया तो तकिए के नीचे से गायब मिला। जब वह दिल्ली पहुंचा, तो उसने अपने नंबर पर कॉल की, लेकिन वह स्विच ऑफ मिला। आनन-फानन में उसने अकाउंट ब्लॉक करवाने की कोशिश की तो पता लगा कि उसके बैंक खाते से 99 हजार रुपए निकाल लिए गए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर