रेपो रेट में कटौती से बाजार पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा: कैट

नई दिल्ली, 07 फरवरी (हि.स.)। कारोबारी संगठन कन्‍फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री और चांदनी चौक के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के नीतिगत ब्‍याज रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती का स्‍वागत किया है।

सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने शुक्रवार को आरबीआई गवर्नर संजय मल्‍होत्रा के मौद्रिक नीति की घोषणा में रेपो रेट में कटौती का स्‍वागत करते हुए इसे व्यापार और उपभोक्ताओं के लिए उधारी लागत को कम करने वाला और विकासोन्मुखी कदम बताया। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष 2024-25 में महंगाई दर 4.8 फीसदी और अगामी वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 4.2 फीसदी रहने का अनुमान है। इससे आर्थिक विकास और मूल्य स्थिरता के बीच संतुलन सुनिश्चित होगा।

खंडेलवाल ने कहा कि रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती से होम लोन और बिजनेस लोन की ईएमआई कम होगी, जिससे लोगों को वित्तीय राहत मिलेगी। इसके साथ ही उनकी खर्च योग्य आय (डिस्पोजेबल इनकम) भी बढ़ेगी और उपभोक्ता खर्च में वृद्धि होगी। इसके परिणामस्वरूप बाजार में पूंजी प्रवाह (लिक्विडिटी) बढ़ेगा, जिससे व्यावसायिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा और आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

   

सम्बंधित खबर