साइबर सेल कठुआ ने 2,75,000 रुपये की ऑनलाइन ठगी की रकम बरामद की
- Admin Admin
- Oct 28, 2024
कठुआ 28 अक्टूबर (हि.स.)।एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना की समग्र देखरेख में जिला साइबर सेल कठुआ ने 2,75,000/- रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई राशि को बरामद कर एक बार फिर साइबर अपराध से निपटने के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है।
जानकारी के अनुसार 22 अक्टूबर 2024 को एक ऑनलाइन साइबर सेल कठुआ में एक शिकायत प्राप्त हुई थी जिसमें एक शिकायतकर्ता दविंदर शर्मा निवासी वार्ड 3 बसोहली कठुआ ने बताया था कि ऑनलाइन धोखेबाज़ों ने खुद को स्टॉक मार्केट ब्रोकर के रूप में पेश करते हुए टेलीफोन पर उसे लाभ प्राप्त करने के लिए अपना पैसा उनके साथ निवेश करने के लिए प्रेरित किया, जिस पर उसने उन्हें राशि हस्तांतरित कर दी। उनके बैंक खाते से करीब 10 ट्रांजैक्शन में 2,75,000 रुपये निकाले गए। जब शिकायतकर्ता ने उनसे रकम वापस मांगी तो उन्होंने रकम लौटाने से इनकार कर दिया और जब शिकायतकर्ता को धोखाधड़ी का आंदेशा हो गया। जिसके बाद उसने तुरंत एनसीसीआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान साइबर सेल कठुआ टीम ने तेजी से कार्रवाई की और अथक प्रयासों का प्रदर्शन किया और जालसाज के खाते को तुरंत फ्रीज कर दिया, जिसमें धोखाधड़ी की गई 2,75,000 रुपये की राशि बरामद कर पीड़ित के खाते में वापस जमा कर दी गई है, जबकि मामले में आगे की जांच जारी है। प्रासंगिक रूप से स्थापना की तारीख से, साइबर सेल कठुआ ने अब तक 33,14,895/- रुपये की धोखाधड़ी की गई राशि को सफलतापूर्वक बरामद किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया