यमुनानगर पुलिस ने गुम हुए 64 मोबाइल किए बरामद, असल मालिकों को लौटाए
- Admin Admin
- Jan 01, 2026
यमुनानगर, 01 जनवरी (हि.स.)। जिले की साइबर सेल ने एक बार फिर अपनी प्रभावी कार्यप्रणाली का परिचय देते हुए आमजन के गुमशुदा मोबाइल फोन तलाश कर सराहनीय उपलब्धि हासिल की है। साइबर सेल पुलिस टीम ने दिसंबर माह के दौरान तकनीकी जांच और सूचनाओं के आधार पर लगभग 10 लाख रुपये मूल्य के 64 मोबाइल फोन बरामद किए। इन मोबाइल फोनों को गुरुवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा गया। अपने मोबाइल वापस पाकर नागरिकों के चेहरों पर खुशी साफ नजर आई और उन्होंने पुलिस विभाग के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर मोबाइल खोज अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने वाली साइबर सेल टीम की भी खुले मंच से सराहना की गई। एडिशनल एसपी अमरिंदर सिंह ने कहा कि साइबर सेल का यह प्रयास न केवल नागरिकों की संपत्ति वापस दिलाने का है, बल्कि संभावित अपराधों को रोकने में भी अहम साबित हुआ है। उन्होंने बताया कि गुम या चोरी हुए मोबाइल अक्सर असामाजिक तत्वों द्वारा आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल किए जाते हैं, ऐसे में समय रहते मोबाइल का बरामद होना बड़ी सफलता है।
उन्होंने आमजन से अपील की कि वे अपने मोबाइल फोन की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें और किसी अज्ञात व्यक्ति को फोन सौंपने से बचें। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी को कहीं लावारिस मोबाइल मिलता है तो उसे नजदीकी पुलिस थाना या चौकी में जरूर जमा कराएं। पुलिस की तकनीकी टीम आईएमईआई नंबर व अन्य विवरणों के माध्यम से मोबाइल के असली मालिक तक आसानी से पहुंच सकती है। इस अवसर पर साइबर सेल प्रभारी एएसआई सुनील कुमार सहित साइबर सेल की पूरी टीम मौजूद रही।
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार



