साइबर सेल कठुआ ने 50,000 रुपये की ऑनलाइन ठगी की रकम बरामद की

कठुआ 22 नवंबर (हि.स.)।एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना की समग्र देखरेख में जिला साइबर सेल कठुआ ने पचास हजार रूपये की धोखाधड़ी की गई राशि को बरामद कर साइबर अपराध से निपटने के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है।

जनकारी के अनुसार 27 अगस्त 2024 को साइबर सेल कठुआ को एक शिकायत प्रसप्त हुई जिसमें शिकायतकर्ता रविंदर कुमार पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी बिलावर कठुआ ने बताया कि वह एक फ्लाइट टिकट बुक करने की कोशिश कर रहा था लेकिन वह जिस फर्जी विक्रेता से वह इंटरनेट के माध्यम से संपर्क में आया था, उसे गलती से 50000 रुपये की राशि का भुगतान कर दिया। अज्ञात जालसाजों ने बहाना बनाया कि उसकी मंजूरी लंबित है और शिकायतकर्ता को राशि वापस करने से इनकार कर दिया। बाद में उन्होंने धोखाधड़ी के संबंध में एनसीसीआर पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। जांच के दौरान साइबर सेल कठुआ टीम ने तेजी से कार्रवाई की और तत्परता दिखाते हुए धोखाधड़ी में शामिल जालसाज के खाते को फ्रीज कर दिया। और 22 नवंबर 2024 को धोखाधड़ी की गई कुल राशि 50,000 रुपये बरामद कर ली गई है और पीड़ित के खाते में वापस जमा कर दी गई है, जबकि मामले में आगे की जांच जारी है। प्रासंगिक रूप से स्थापना की तारीख से साइबर सेल कठुआ ने अब तक 36,07,895 रुपये की धोखाधड़ी की गई राशि को सफलतापूर्वक बरामद किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया

   

सम्बंधित खबर