साइबर सेल ने ठगी के मामले में तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 20 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली-एनसीआर में तेजी से बढ़ते साइबर अपराधों पर नकेल कसने के लिए दिल्ली द्वारका की साइबर सेल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्थान के टोंक, सीकर, जयपुर और हरियाणा के सिरसा से तीन शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

द्वारका की साइबर सेल की गिरफ्त में आए ये ठग आधुनिक तरीकों का इस्तेमाल कर आम लोगों को कभी ऑनलाइन निवेश का झांसा देकर, तो कभी डिजिटल गिरफ्तारी का डर दिखाकर ठगी का शिकार बना रहे थे। पकड़े गए आरोपितों की पहचान राजस्थान निवासी दीपक वर्मा , सुरेन्द्र कुमार डूडी और राजवीर के रूप में हुई है।

द्वारका जिले के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अंकित सिंह ने बताया कि द्वारका जिले की साइबर थाने में पिछले कुछ महीनों में साइबर ठगी की कई शिकायतें सामने आई थीं। जांच में मिले डिजिटल फुटप्रिंट्स और लेन-देन के रिकॉर्ड से पुलिस को इस बात के पक्के सुराग मिले कि इन घटनाओं की जड़ें राजस्थान और हरियाणा के दूरदराज़ के इलाकों में हैं। इसके बाद एक टीम गठन किया गया। टीम ने इन राज्यों में जाकर गुप्त तरीके से निगरानी की और सबूत जुटाने के बाद एक सप्ताह के भीतर तीन आरोपिताें को गिरफ्तार किया।

--------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर