जिला पुलिस उधमपुर के साइबर सेल ने 2,67,211 रुपए की धोखाधड़ी का समाधान किय

उधमपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। जिला पुलिस उधमपुर के साइबर सेल ने 08 अलग-अलग शिकायतों में 2,67,211 रुपये की राशि सफलतापूर्वक बरामद की और वापस की।

साइबर सेल उधमपुर को ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी के संबंध में 08 शिकायतें प्राप्त हुईं थीं।

ये शिकायतें मिलने के बाद साइबर सेल की टीम तुरंत हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की और राशि की वापसी और वसूली की प्रक्रिया शुरू की।

परिणामस्वरूप ठगी गई कुल राशि में से 2,67,211/- रुपये की राशि बरामद कर ली गई है और पीड़ित के खाते में जमा कर दी गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर