पेंशनधारियों को टारगेट कर ठगी करने वाला साइबर फ्राॅड शुभम गिरफ्तार
- Admin Admin
- Nov 24, 2024
2020 में दिल्ली से किया था,ठगी की शुरूआत
पूर्वी चंपारण, 24 नवंबर (हि.स.)।साइबर थाना पुलिस ने पेंशनधारियो व वरिष्ठ नागरिको से ठगी करने वाला शातिर शुभम कुमार उर्फ बाला जी को मुजफ्फरपुर जिले के बलुराज से गिरफ्तार किया है।जिससे पूछताछ जारी है। उसने बताया है,कि वह 2020 में दिल्ली शालीमार बाग के एक इंश्योरेंस कंपनी में काम करते हुए साइबर ठगी का धंधा शुरू किया।
इस दौरान एक ठगी के मामले शालीमार बाग थाने में कांड संख्या 603/20 दर्ज है। जबकि हाल में उसने कोलकत्ता में ऑनलाइन 1 लाख 98 हजार की ठगी किया। इस बाबत साइबर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी वसीम फिरोज ने बताया है कि मोतिहारी साइबर थाने में दर्ज कांड संख्या 56/24 में उसे गिरफ्तार किया गया है। शुभम बुजुर्ग पेंशनधारियो को टारगेट कर उनके फिक्स डिपाजिट राशि, पेंशन की राशि आदि के रिनियुअल करने या अपडेट के नाम पर उनसे जानकारी प्राप्त कर लेता था, साथ ही फर्जी आधार कार्ड बनाकर खाते में एक जगह पैसा इक्कठा कर राशि निकाल लेता था। इस गैंग में और भी अपराधी शामिल हैं।
इसके अलावें पेंशनधारी या वृद्ध लोगो का डेटा उसे कहा से प्राप्त होता था, पुलिस इसको भी खंगालने में जुटी है। छापेमारी टीम में प्रशिक्षु डीएसपी के अलावे इंस्पेक्टर मुमताज आलम, पीएसआई राजीव रंजन, राजीव कुमार, अजित रंजन, सिपाही राकेश कुमार, गौतम कुमार आदि शामिल थे।
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार