साइबर सेल ने वापस कराए 90 हजार रुपये

मुरादाबाद, 6 अगस्त (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना साइबर सेल ने सोमवार को साइबर ठगी के शिकार हुए एक पीड़ित व्यक्ति के खाते में 90 हजार रुपये वापस करा दिए। थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के स्टेट बैंक कॉलोनी निवासी उत्कर्ष अग्रवाल से साइबर ठग ने शेयर मार्केट में रकम लगाने के नाम पर 90 हजार रुपये ठग लिए थे।

साइबर सेल ने बैंक और कंपनी के अधिकारियों से बात कर पूरी रकम आज वापस करा दी। उत्कर्ष अग्रवाल ने पुलिस लाइन पहुंचकर साइबर सेल टीम और पुलिस अधीक्षक यातायात/क्राइम और साइबर क्राइम के नोडल अधिकारी सुभाष चंद्र गंगवार का आभार जताया।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / बृजनंदन यादव

   

सम्बंधित खबर