
झज्जर, 17 अप्रैल (हि.स.)। जिले की निवासी एक युवती से अज्ञात शातिरों ने 16.63 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली। इस युवती को इंस्टाग्राम पर शेयर मार्केट के जरिए मोटा पैसा कमाने का लालच देकर ठगा गया। युवती की शिकायत पर गुरुवार को मामला दर्ज करके शहर थाना पुलिस बहादुरगढ़ ने जांच शुरू कर दी है। साइबर ठगी की शिकार हुई युवती एक प्राइवेट प्रतिष्ठान में नौकरी करती है। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि बीते 10 मार्च को उसको इंस्टाग्राम पर एक ग्रुप के बारे में जानकारी मिली। वह भी इस ग्रुप में शामिल हो गई। ग्रुप की संचालक ने कहा कि ग्रुप के सदस्य अच्छी कमाई के लिए किस कंपनी में निवेश करें और राशि को वापस निकालने का सही वक्त क्या है सही मौका क्या है इस प्रकार की आवश्यक जानकारी इसी ग्रुप में दी जाएगी। ग्रुप के सदस्यों की ऐसी चर्चा से उसका भी शेयर मार्केट के जरिए कमाई करने का मन हुआ। उसका विश्वास बढ़ता गया और शातिरों की बातों पर भरोसा करके उसने कथित शेयर मार्केट में निवेश कर दिया।पुलिस को दी जानकारी में ज्योति ने बताया कि इंस्टाग्राम पर चल रहे इस ग्रुप की एडमिन दीया वर्मा नामक लड़की थी। उसने मोटी कमाई का लालच देकर उसको इस तरह अपने जाल में फंसाया कि अलग-अलग खातों में लाखों रुपये ट्रांसफर करवा लिए। बहादुरगढ़ निवासी युवती ने बताया कि ग्रुप एडमिन के कहने के मुताबिक उसने अलग-अलग खातों में कुल 16 लाख 63000 भेज दिए। ठगी की शिकार हुई युवती ने पहली बार 10 मार्च को 98 हजार, 12 मार्च को 95000, इसी दिन दोबारा 2 लाख, 13 मार्च को 2 लाख, 17 मार्च को 80000, 18 मार्च को 50000, 19 मार्च को 45 हजार, 24 मार्च को 45 हजार, 27 मार्च को 50000, 28 मार्च को 4 लाख, 2 अप्रैल को 2 लाख और 3 अप्रैल को ₹ 2 लाख रुपये शातिरों द्वारा बताए गए खातों में डलवा दिए। इसके बाद उसको किसी भी प्रकार का रिटर्न नहीं मिला। वह ग्रुप की एडमिन कथित दीया वर्मा से संपर्क करने की कोशिश करती है तो किसी प्रकार का रिस्पांस नहीं मिलता। इस प्रकार उससे कुल मिलाकर 16 लाख 63000 की ठगी हो गई। पुलिस ने युवती की शिकायत पर साइबर ठगी का मामला दर्ज करके तहकीकात आरंभ कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज