डोडा पुलिस की साइबर यूनिट ने 2,16,400 रुपये की ऑनलाइन ठगी की रकम बरामद
- Admin Admin
- Dec 27, 2024
डोडा, 27 दिसंबर हि.स.। जम्मू-कश्मीर पुलिस जिला डोडा द्वारा जारी एक बयान में बताया गया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस जिला डोडा की सीसीआईयू साइबर अपराध जांच इकाई ने साइबर अपराध के खिलाफ लड़ाई में उच्चतम स्तर की व्यावसायिकता और प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है जिसमें 2,16,400 रुपये की ऑनलाइन ठगी की रकम को सफलतापूर्वक सुलझाया और बरामद किया गया।
डोडा पुलिस ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यूनिट को शिकायतकर्ताओं से शिकायतें प्राप्त हुईं जिसमे फोजिया बानो पुत्री मोहम्मद रफी निवासी खेलनी डोडा, जहीर अब्बास पुत्र अब्दुल रशीद वानी निवासी जठी अस्सार, शफीका बेगम पत्नी तालिब हुसैन निवासी काको तहसील गंडोह डोडा, चंचला देवी पत्नी लेफ्टिनेंट मुल्ख राज निवासी पुन्याल्ला डोडा में शामिल है। जांच के दौरान सीसीआईयू टीम ने अथक प्रयासों और उन्नत तकनीकी कौशल का प्रदर्शन किया जिसके परिणामस्वरूप अंततः 2,16,400/- रुपये की धोखाधड़ी की गई राशि की सफल वसूली हुई।
उल्लेखनीय है कि सीसीआईयू डोडा की स्थापना 07-02-2024 को हुई थी और तब से इकाई ने अब तक 30,01,384/- रुपये की बड़ी धोखाधड़ी वाली धनराशि सफलतापूर्वक बरामद की है। एसएसपी डोडा संदीप मेहता जेकेपीएस ने आम जनता से अपनी अपील में दोहराया कि वे अतिरिक्त सतर्क रहें और राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1930 पर तुरंत रिपोर्ट करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता