साइबर क्राइम टीम ने ठगी के शिकार युवक के खाते में वापस कराई धनराशि
- Admin Admin
- Sep 05, 2025
मीरजापुर, 05 सितम्बर (हि.स.)। जिले की थाना पड़री साइबर क्राइम टीम ने ऑनलाइन ठगी के शिकार एक पीड़ित को उसकी सम्पूर्ण धनराशि 14,998 रुपये वापस दिलाई है।
साइबर क्राइम टीम के उपनिरीक्षक रामनगीना यादव ने शुक्रवार काे बताया कि देवही निवासी पवन कुमार ने थाना पड़री पर शिकायत दर्ज करायी थी कि उनके साथ ऑनलाइन ठगी हुई है। मामले को गम्भीरता से लेते हुए साइबर क्राइम टीम ने तत्काल बैंक से सम्पर्क किया और जांच शुरू कर दी। साइबर टीम ने काफी प्रयास करते हुए पीड़ित के खाते में पूरी राशि वापस कराई है। खाते में पैसे वापस आने पर पवन कुमार स्वयं थाना पहुंचकर पुलिस और साइबर क्राइम टीम की प्रशंसा करते हुए आभार प्रकट किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा



