रायपुर, 28 सितंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अवसर पर बलौदाबाज़ार जिले में आज रविवार को भव्य सायक्लोथॉन-2025 का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रदेश के राजस्व, आपदा एवं उच्च शिक्षा विभाग मंत्री टंकराम वर्मा हरी झंडी दिखाकर सायक्लोथॉन का शुभारंभ करेंगे।
इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में सांसद, विधायक, पूर्व विधायक एवं जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में शामिल होंगे। इनमें प्रमुख रूप से सांसद बृजमोहन अग्रवाल, कमलेश जांगड़े, विधायक कविता प्राणलहरे, पूर्व विधायक शिवरत्न शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। यह आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग, जिला बलौदाबाज़ार-भाटापारा द्वारा किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल



