जींद : साइक्लोथॉन यात्रा के लिए डिप्टी स्पीकर ने ली अधिकारियों की बैठक
- Admin Admin
- Apr 21, 2025

जींद, 21 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा कि ड्रग फ्री हरियाणा अभियान के तहत प्रदेशभर में चल रही साइक्लोथॉन (साइकिल यात्रा) 23 अप्रैल को जिला में प्रवेश करेगी। इस यात्रा को 24 अप्रैल को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्यअतिथि शिरकत कर परशुराम चौक से झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। नशा मुक्ति का संदेश लेकर आ रही इस ऐतिहासिक यात्रा के स्वागत को लेकर पूरे जींद जिले के नागरिकों में उत्साह और जोश का माहौल है। जिला प्रशासन द्वारा इस आयोजन को लेकर व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गई हंै व जिले से हजारों की संख्या में लोग पूरे जोश और उत्साह के साथ साइकिल यात्रा का स्वागत करने को उत्सुक हैं।
डिप्टी स्पीकर सोमवार को साइक्लोथॉन यात्रा के सद्बक्तल आयोजन को लेकर अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि सबसे पहले यह यात्रा 23 अप्रैल को जिला के उपमंडल नरवाना, उचाना होती हुई जींद में प्रवेश करेंगी। 24 अप्रैल को होने वाले इस आयोजन में जिले के हजारों साइकलिस्ट भाग लेंगे और नशे के खिलाफ आवाज बुलंद करेंगे। यह यात्रा परशुराम चौक से सफीदों गेट, रूपया चौक, पटियाला चौक, टैंडरी मोड, ईक्कस होती हुई नारनौंद में प्रवेश करेगी। उन्होंने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य हरियाणा को ड्रग फ्री बनाना है। हिसार से शुरू हुई यह साइक्लोथॉन पूरे राज्य में युवाओं को जोड़ते हुए एक सामाजिक परिवर्तन की अलख जगा रही है। जींद जिले में इस आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है और जिले में बड़ी संख्या में लोगों ने इस साइक्लोथॉन के लिए पंजीकरण करवाना भी शुरू कर दिया है। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार, अतिरिक्त उपायुक्त विवेक आर्य, डीएमसी गुलजार मलिक व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा