इसरो के साथ शनिवार को आपदा प्रबंधन प्राधिकरण-बिहार मौसम सेवा केंद्र का एम.ओ.यू.
- Admin Admin
- Jan 10, 2025
पटना, 10 जनवरी (हि.स.)। बिहार राज्य आपदा प्रबंधन विभाग और बिहार मौसम सेवा केंद्र शनिवार यानी 11 जनवरी को भारतीय अंतरीक्ष अनुसंधान परिषद (इसरो) की संस्था स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (सैक‘), अहमदाबाद के साथ त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करेगी।
इस बाबत आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से सचिव मो वारिस खान (भा.प्र.से.), मौसम सेवा केंद्र की ओर से निदेशक डॉ. सी.एन. प्रभु और ‘सैक‘ की ओर से निदेशक नीलेश एम. देसाई एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर करेंगे। इस समझौते के तहत बाढ़, सुखाड़, लू, शीतलहर, वज्रपात और कुछ हद तक भूकम्प जैसी आपदाओं पर निरंतर निगरानी रखी जा सकेगी। इसके साथ ही कई प्रकार की आपदाओं की पूर्व चेतावनी में भी मदद मिलेगी। आपदा प्रबंधन नीतियों को कार्यान्वित करने में उपग्रह से मिले डेटा का उपयोग किया जा सकेगा।
आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. उदय कांत ने इस समझौते को बिहार के आपदा प्रबंधन के इतिहास में मील का पत्थर बताते हुए कहा कि इससे बाढ़, सूखा, लू, शीतलहर व वज्रपात जैसी आपदाओं का सटीक पूर्वानुमान करने की हमारी मौजूदा क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी