जेडीए के दस्ते ने 80 करोड़ की 40 बीघा सरकारी भूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त

जयपुर, 9 अक्टूबर (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-10 में करीब 40 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जिसकी कीमत 80 करोड़ रुपये आंकी गई है। साथ ही जोन-13 में हिंगोनिया गौशाला के करीब 5 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।

उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन-10 के स्थित आगरा रोड ग्राम गोविन्दपुरा उर्फ रोपाड़ा आसाराम बापू आश्रम के पीेछे करीब 40 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि के खसरा नंबर 306, 364, 426, 427, 439 से 443 तक स्थानीय काश्तकारों द्वारा अतिक्रमण कर बनाई गई बाउण्ड्रीवाल, टीनशेडनुमा कोठरियां, मिट्टी की डोल बनाकर, सीमेन्ट के पिल्लर, झाडियां लगाकर, तारबंदी कर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। जोन-13 में स्थित आगरा रोड के पास ग्राम सिंदोली सांभरीया रोड पर हिंगोनिया गौशाला की करीब 5 बीघा सरकारी भूमि पर स्थानीय काश्तकारों द्वारा अतिक्रमण कर मिट्टी की डोल बनाकर, सीमेन्ट के पिल्लर लगाकर, तारबंदी कर, भूमि को समतल कर मिट्टी डालकर रास्ता बना रखा था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर