डीएवी सीपीएस मंडी की अध्यापिका सुमन पंडित बनी एन.सी.सी. एयर विंग की एसोसिएट एन.सी.सी.ऑफिसर
- Admin Admin
- Mar 19, 2025

मंडी, 19 मार्च (हि.स.)। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर मंडी के लिए यह गर्व का अवसर है कि विद्यालय की एन.सी.सी. एयर विंग की केयर टेकर सुश्री सुमन पंडित ने एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफिसर (ए.एन.ओ.) के रूप में पद प्राप्त किया है।
सुश्री सुमन पंडित का चयन 1 एच.पी. एयर स्क्वाड्रन एन.सी.सी. कुल्लू द्वारा ताम्बरम चेन्नई में 20 जनवरी 2025 से 20 मार्च 2025 तक आयोजित 102 जूनियर डिवीजन प्री कमीशनिंग कोर्स के लिए किया गया था। इस प्रशिक्षण में भाग लेने का अवसर विद्यालय के प्रधानाचार्य के.एस. गुलेरिया के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से संभव हुआ।
करीब दो महीने तक सुश्री सुमन ने इस कोर्स को समर्पण और मेहनत से पूरा किया और एन.सी.सी. एयर विंग से संबंधित सभी आवश्यक प्रशिक्षण प्राप्त किए। उनके इस समर्पण और मेहनत के परिणामस्वरूप, उन्होंने सफलतापूर्वक एसोसिएट एन.सी.सी. ऑफिसर (ए.एन.ओ.) का पद हासिल किया।
इस सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए सुश्री सुमन ने कहा, मेरा सपना हमेशा से देश सेवा करने का था और इस अवसर के माध्यम से मैं अपने सपने को साकार कर पाई हूं। अब मैं युवाओं को आर्म्ड फोर्सेज में शामिल होने के लिए प्रेरित करूंगी और एन.सी.सी. से जुड़ी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाऊंगी।
विद्यालय के प्रधानाचार्य के.एस. गुलेरिया ने सुश्री सुमन को उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, मैडम सुमन के ए.एन.ओ. बनने से विद्यालय को गर्व की अनुभूति हो रही है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि वह अपनी कर्तव्यनिष्ठा से डीएवी मंडी की एन.सी.सी. एयर विंग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा