रक्षा लेखा अपर महानियंत्रक ने निरीक्षण कर की समीक्षा

प्रयागराज, 28 मार्च (हि.स.)। भारतीय रक्षा लेखा सेवा के अपर महानियंत्रक अनुग्रह नारायण दास एवं संयुक्त महानियंत्रक मौली सेन गुप्ता ने 27 और 28 मार्च को जिले में स्थित रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (पेंशन) कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधान नियंत्रक संदीप सरकार ने रक्षा पेंशन सम्बन्धी वर्तमान स्थिति की जानकारी दी तथा स्पर्श प्रणाली के कार्यान्वयन की प्रगति भी बताई।

यह जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय प्रयागराज के केंद्रीय संचार ब्यूरो राम मूरत विश्वकर्मा ने शुक्रवार काे दी। उन्हाेंने बताया कि अपर महानियंत्रक अनुग्रह श्री दास ने स्पर्श प्रणाली से पेंशनरों का पीपीओ जारी होना तथा समय से पेंशन भुगतान करने की स्थिति पर संतोष जताया। उन्हाेंने कार्य की प्रगति को सुचारू रखते हुए अति शीघ्र पेंशनरों की शिकायतों का निस्तारण करने का निर्देश दिया।

अनुग्रह नारायण दास ने कहा कि इसी प्रकार अधिकारीगण, पेंशनरों की सहायता करते रहें जिससे सेवानिवृत्त सैनिकों और उनके परिवारों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इस कार्यालय में स्थापित कॉल सेन्टर के 10 वर्ष पूर्ण होने पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी और उपकरणों से सुसज्जित कक्ष की शीलापट्टिका का अनावरण भी किया।

इसी क्रम में बक्सर से आये पेंशनर कमलेश कुमार चौबे जो जन्म से ही दोनों आंखों से दिव्यांग एक पूर्व सैनिक के पुत्र हैं, को सम्मानित किया। कमलेश चौबे ने बताया कि रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (पेंशन) हस्तक्षेप से उन्हें अपने पिता की मृत्यु के बाद मिलने वाली पारिवारिक पेंशन जल्दी स्वीकृत की गई तथा कुल 15 लाख रूपये एरियर की प्राप्त हुए। इस समय 21,000 रुपये महीना पेंशन मिल रही है, जिससे वे अपने परिवार का अच्छे से देखभाल कर पाने में सक्षम हो सके हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रयागराज कार्यालय रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (पेंशन) ने स्पर्श प्रणाली के माध्यम से पेंशनरों के पेंशन सम्बन्धी डाटा की पूर्ण पारदर्शिता लाई जा सकी है। जिससे पेंशनरों को घर बैठे अपनी पेंशन की जानकारी आनलाइन प्राप्त होती हैं तथा इसमें उनका व्यक्तिगत विवरण भी अपडेट करने का प्रावधान है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

   

सम्बंधित खबर