अधिकारियों को गाैवंश के लिए मूलभूत सविधाएं और समुचित प्रबंधों के निर्देश दिए
कैथल, 10 जनवरी (हि.स.)। डीसी प्रीति ने जींद रोड स्थित गाैशाला में गायों की मौत पर संज्ञान लेते हुए गाैवंश के लिए मूलभूत सविधाएं और समुचित प्रबंधों की व्यवस्था की निगरानी को लेकर एक कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता को अध्यक्ष तथा जिला नगर आयुक्त द्वारा नामित प्रतिनिधि, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उप निदेशक, संबंधित गोशाला के प्रधान को सदस्य बनाया गया है। डीसी ने कमेटी को निर्देश जारी किए हैं कि सयुंक्त मौका निरीक्षण करना सुनिश्चित करें और गोवंश की आवश्यकतानुसार मूलभूत सुविधाएं एवं समुचित प्रबंधों की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करें, ताकि गोवंश की ठीक प्रकार से देखभाल हो सके। यह कमेटी प्रत्येक 48 घंटे में अपनी रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेश कुमार भारद्वाज