गैरहाजिर पाये गए शिक्षकों के खिलाफ डीसी ने दिए कार्रवाई के निर्देश

जम्मू,, 10 नवंबर (हि.स.)। सार्वजनिक संस्थानों में जवाबदेही लागू करने की दिशा में एक निर्णायक कदम उठाते हुए, रियासी के डिप्टी कमिश्नर विशेषपाल महाजन ने कई सरकारी संस्थानों में शनिवार को किए औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है।

अघोषित दौरे में रियासी के सरकारी बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल, कई स्वास्थ्य संस्थान और प्रमुख जिला कार्यालय शामिल थे। निरीक्षण का उद्देश्य इन आवश्यक सुविधाओं में कर्मचारियों की उपस्थिति, सेवा की गुणवत्ता और आधिकारिक दिशा-निर्देशों के पालन की जांच करना था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर