डीसी ने तीरंदाज खिलाड़ी तमन्ना वर्मा को उपलब्ध कराया आर्चरी किट
- Admin Admin
- Mar 18, 2025

रामगढ़, 18 मार्च (हि.स.)। रामगढ़ डीसी चंदन कुमार ने मंगलवार को जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के अधिकारियों की उपस्थिति में पतरातू निवासी तीरंदाज खिलाड़ी तमन्ना वर्मा को सीएसआर के तहत आर्चरी किट उपलब्ध कराया गया।
मौके पर डीसी ने खिलाड़ी तमन्ना वर्मा को खेल में बेहतरीन प्रदर्शन करने, अपना राज्य और देश का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी। गौरतलब हो कि डीसी चंदन कुमार की ओर से दिए गए निर्देश के आलोक में जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड की ओर से सीएसआर के तहत आर्चरी किट उपलब्ध कराया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश