वोटर अवेयरनेस के लिए डीसी ने शुरू किया हस्ताक्षर अभियान

अभियान की शुरुआत करते अधिकारी

रामगढ़, 23 अक्टूबर (हि.स.)। विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी चंदन कुमार ने समाहरणालय में मतदाता जागरूकता के लिए बनाए गए प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इस दौरान डीसी चंदन कुमार द्वारा मतदाताओं को शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु हस्ताक्षर अभियान का शुरूआत किया गया। इसकी पहल सर्वप्रथम डीसी ने हस्ताक्षर पट्ट पर हस्ताक्षर कर किया।

इस दौरान डीसी ने जिलें के सभी मतदाताओं से अपील किया कि बड़कागांव विधानसभा में 13 नवंबर एवं रामगढ़ विधानसभा में 20 नवंबर को मतदान होना है। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्वीप के तहत विभिन्न कार्यक्रमों आयोजनों के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने हेतु जागरूक की जा रही है। आप सभी मतदाताओं से भी अपील होगा कि अपने अपने घरों आसपास के लोगों को मतदान करने के लिए जरूर प्रेरित करें।

हस्ताक्षर अभियान में एसडीओ अनुराग कुमार तिवारी, निर्वाची पदाधिकारी बड़कागांव दिप्ती कुजूर, उपसमाहर्ता कुमारी गितांजली, उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता , जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर