दुर्ग की घटना से हम सभी दुःखी,कांग्रेस गंभीर मामले पर ना करें राजनीति : उप मुख्यमंत्री साव
- Admin Admin
- Apr 08, 2025

रायपुर, 8 अप्रैल (हि.स.)। उप-मुख्यमंत्री अरुण साव ने रायपुर आवास में पत्रकारों से चर्चा करते हुए दुर्ग में नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म फिर हत्या मामले पर दुःख जताया है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस को ऐसे भावनात्मक मामले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। जनता ने पांच साल तक कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार देखी है। कैसे अपराधी उनके पहलू में आकर छुपते थे। उन्होंने अपराधियों का संरक्षण किया, पुलिस और कानून का पांच साल तक दुरुपयोग किया। ये किसी से छिपी नहीं है। दुर्ग की घटना बेहद दर्दनाक और विभत्स है, हम सभी उस घटना से दुखी है। पूरी संवेदना परिवार के साथ है। इस मामले की पुलिस तत्परता से कार्रवाई कर रही है। इस सरकार में दोषी किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर