डीडीसी सदस्य एडवोकेट देव राज ने डॉ. बीआर अंबेडकर को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की

जम्मू, 14 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा डीडीसी सदस्य विद्या मोटन वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट देव राज शर्मा सहित प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने आज डॉ. बीआर अंबेडकर को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की।

शर्मा ने कहा कि अम्बेडकर एक वैश्विक बुद्धिजीवी थे जिन्होंने ज्ञान के प्रकाश से समाज में व्याप्त पूर्वाग्रहों को दूर किया।

बाबासाहेब का जीवन दमन पर मानव आत्मा की विजय का एक चमकदार उदाहरण है साथ ही गरीबों और वंचितों के लिए न्याय और प्रत्येक के बुनियादी संवैधानिक अधिकारों को सुनिश्चित करने की एक तुरही अपील है शर्मा ने कहा।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर