डीडीसी ने की जिला कौशल अनुश्रवण एवं कार्यान्वयन समिति की बैठक
- Admin Admin
- Feb 28, 2025

रामगढ़, 28 फ़रवरी (हि.स.)। रामगढ़ समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को डीडीसी रोबिन टोप्पो की अध्यक्षता में जिला कौशल अनुश्रवण और कार्यान्वयन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान डीडीसी ने समिति के अन्य सदस्यों के साथ रामगढ़ जिले में विभिन्न क्षेत्रों में कौशल विकास को बढ़ावा देने, रोजगार मेला आयोजित करने सहित अन्य महत्वपूर्ण मामलाें पर चर्चा के क्रम में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने कौशल विकास को बढ़ावा देने को लेकर कई सुझाव भी दिए ।
बैठक में डीडीसी ने शत प्रतिशत प्रवासी मजदूरों का पंजीकरण श्रमाधान पोर्टल पर सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, श्रम अधीक्षक, राज्य कर पदाधिकारी, जिला अग्रनी प्रबंधक, जिला स्तरीय अधिकारियों, ट्रेनिंग सर्विस प्रोवाइडर के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश