डी.यू. की बड़ी वैज्ञानिक उपलब्धि: जर्मनी के ‘जर्नल ऑफ बेसिक माइक्रोबायोलॉजी’ पर प्रकाशित हुआ डॉ. साहिल का शोध

गोरखपुर, 11 दिसंबर (हि.स.)। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी के डॉ. साहिल महफ़ूज़ तथा बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ के डॉ. युसुफ अख्तर द्वारा किए गए महत्वपूर्ण शोध को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी पहचान मिली है। उनका शोध जर्मनी से प्रकाशित होने वाले प्रतिष्ठित ‘जर्नल ऑफ बेसिक माइक्रोबायोलॉजी’ के दिसंबर 2025 अंक के कवर पेज (मुखपृष्ठ) पर प्रकाशित किया गया है, जो वैज्ञानिक समुदाय में अत्यंत सम्मानित माना जाता है।

अध्ययन में पाया गया है कि मीथेनोजेनिक सूक्ष्मजीवों में पाए जाने वाले प्रोटीन के सिंपल सीक्वेंस रिपीट्स (SSRs) मीथेन उत्पादन की दक्षता को प्रभावित करते हैं। शोध से संकेत मिलता है कि SSRs प्रोटीन की संरचना और लचीलेपन को नियंत्रित कर मीथेन निर्माण प्रक्रिया को तेज़ और अधिक प्रभावी बना सकते हैं। इन निष्कर्षों के आधार पर भविष्य में ऐसे सूक्ष्मजीव तैयार किए जा सकते हैं जिन्हें उच्च मीथेन उत्पादन के लिए इंजीनियर किया जा सके। इस शोध में सीएसआईआर– आईजीआईबी, नई दिल्ली के वैज्ञानिक डॉ. जितेंद्र नारायण ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह शोध विश्वविद्यालय को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वैज्ञानिक पहचान दिलाने वाला है। वहीं वनस्पति विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अनिल कुमार द्विवेदी ने कहा कि यह कार्य ग्रामीण ऊर्जा और पर्यावरण- सुधार संबंधी तकनीकों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

विशेषज्ञों का मानना है कि यह खोज भविष्य में जैव-ऊर्जा क्षेत्र के लिए नए रास्ते खोलेगी। मीथेन को स्वच्छ, सस्ते और सतत ऊर्जा स्रोत के रूप में विकसित करने की दिशा में यह शोध एक बड़ा कदम माना जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर