महापौर की ग्रीन बकरीद मनाने की अपील, कहा- खुले में या अवैध कुर्बानी पर होगी कार्रवाई

नई दिल्ली, 03 जून (हि.स.)। दिल्ली के महापौर राजा इकबाल सिंह ने मंगलवार को पर्यावरण और पशु संरक्षण को ध्यान में रखते हुए इको-फ्रेंडली बकरीद मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि खुले में या अवैध तरीके से कुर्बानी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पत्रकारों से बातचीत में सिंह ने कहा कि पशुओं की सार्वजनिक कुर्बानी रोकी जानी चाहिए। यदि निर्धारित स्थानों के बाहर कुर्बानी की जाती है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि खुले में अथवा गैरकानूनी रूप से की गई कुर्बानी पर कार्रवाई का प्रावधान रखा गया है।

महापौर ने कहा कि नगर निगम की ओर से गाजीपुर का स्लॉटर हाउस खुला रहेगा। जिन्हें कुर्बानी देनी है, वे अधिकृत स्लॉटर हाउस का उपयोग करें। अवैध रूप से कुर्बानी करने वालों के खिलाफ नगर निगम सख्त कदम उठाएगा।

सिंह ने कहा कि ग्रीन बकरीद मनाकर भी ईद का पर्व मनाया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि बकरीद पर कुर्बानी के स्थान पर इबादत और दान के माध्यम से त्योहार मनाएं, ताकि जानवरों को कष्ट न हो।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर